#PAKvsBAN #Worldcup2023 #BabarAzam #PointsTable #cricket
PAKISTAN ने BAN को हराकर मचाया कोहराम, 4-4 टीमों का किया World Cup से काम तमाम, अब सेमीफाइनल में पहुंचेगा पाक | PAK vs BAN
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम ने आखिरकार लगातार 4 हार के बाद जीत का स्वाद चख ही लिया। पाकिस्तान की टीम ने मस्टविन गेम में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया और वर्ल्ड कप से 4-4 टीमों को बाहर का रास्ता दिखाया। इस जीत के साथ ही अब पाकिस्तान की टीम प्वॉइंट्स टेबल में 2 पायदान की छलांग लगाते हुए 5 नंबर पर आ गई है। और पाकिस्तान की इस जीत ने कई टीमों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। चलिए आपको बताते हैं कि कैसे पाकिस्तान ने बाकी टीमों का गणित बिगाड़ दिया है और अब कैसे पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल का रास्ता तय कर सकती है।
PAK vs BAN,
Pakistan vs Bangladesh,
ODI World cup 2023,
Pakistan win,
Babar Azam,
Abdullah shafique,
points table after PAK vs BAN match,
Cricket news,